बेंलदौर थाना क्षेंत्र में जमीनी विवाद बना नाशरू दिनों दिन बढ़ रहे मामले

बेंलदौर : थाना क्षेत्र के हनुमान नगर गांव मे दबंगों ने दबंगई के बल पर बिहार सरकार के जमीन पर मिट्टी जेसीबी से काट कर छहड़ पर रख दिया जिस से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बोबिल पंचायत के वार्ड तीन मे बीते रात्री हथियार के बल पर दबंगों ने दबंगई के बल पर हनुमान नगर गांव के छहड़ पर जेसीबी से मिट्टी काटकर डाल दिया है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान नगर गांव के ही दबंग तारनी साह के पुत्र शैलेंद्र साह, संदीप कुमार, जुगेश साह, पप्पू साह सहित आधे दर्जन व्यक्ति ने हथियार के बल पर जेसीबी से मिट्टी कटवा कर छहड़ को भर दिया है जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों पूर्व से कुम्भरैली गांव की ओर से बड़ी नहर से निकले छहड़ जो हनुमान नगर गांव की ओर से गुजरी है। जो बीती रात जेसीबी के माध्यम से मिर्ची कटवा कर छहड़ को भर दिया है,वहीं ग्रामीणों के द्वारा बेलदौर पुलिस को सूचना देने के बाद गांव के एक व्यक्ति शैलेंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए जहां जहाँ पुलिस ने मोटी रकम लेकर उक्त व्यक्ति को छोड़ दिया है। ग्रामीणों को भय है कि कहीं गांव वाले के साथ उक्त व्यक्ति अप्रिय घटना न कर दें। उक्त मामले में स्थानीय बेलदौर थाना के अपर थाना अध्यक्ष मोटी रकम लेकर रात्रि में जेसीबी चल वाया है। वही सहनी परिवार का कहना है कि जल निकासी को रोकने वाले व्यक्ति के ऊपर कार्यवाही क्यों नहीं उक्त बात की चर्चा बेलदौर बाजार के हर चौक चौराहे पर हो रही है।

जेटी न्यूज़

Related Articles

Back to top button