कोरोना से बचाव हेतु सामाजिक दूरी है जरूरी- नमिता नीरज सिंह

जेटी न्यूज़ संवाददाता ललन कुमार

पटना/बाढ़- कोरोना संक्रमण काल से देश को सुरक्षित रखने हेतु केंद्र सरकार द्वारा घोषित 21 दिनों के लॉक डाउन के कारण आम जनजीवन में आये व्यवधान को समाप्त करने हेतु समाजसेवियों ने मानवता की सेवा में हाथ बढ़ाना शुरू कर दिया है।इसी क्रम में राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह के सौजन्य से बाढ़ विधानसभा के पंचशील नगर, अकबरपुर, आलमपुर, बरियारपुर एवं धनावाँ गांव में सक्रिय राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राहत सामग्री, मास्क एवं साबुन का वितरण किया गया। आम जनता द्वारा नमिता नीरज सिंह द्वारा किए जा रहे राहत कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है। नमिता नीरज सिंह ने पुनः दोहराया कि जब तक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी, उनका पूरा प्रयास होगा कि बाढ़ में कोई भूखा ना रहे । हालांकि उन्होंने यह भी कहा की इतनी बड़ी जनसंख्या को देखते हुए उनके द्वारा किया गया यह कार्य एक छोटी सी पहल है, ताकि सरकार के साथ-साथ अन्य समाजसेवी संगठन भी आगे बढ़ चढ़कर आए और जरूरतमंदों की सेवा करें।

Related Articles

Back to top button