छः से आठ के छात्रों के बीच एफएलएन किट का वितरण जे टी न्यूज, खगड़िया:
छः से आठ के छात्रों के बीच एफएलएन किट का वितरण
जे टी न्यूज, खगड़िया:

मध्य विद्यालय सौ ढ भरतखण्ड में वर्ग छः से आठ के छात्रों के बीच एफएलएन किट का वितरण प्राध्यापक संजय कुमार पासवान द्वारा किया गया इस अवसर पर सहायक शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा अभिनव यानि अच्छा प्रयास किया गया है ताकि उनकी सह शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके उन्होंने कहा कि पोशाक के साथ स्कूल बैग की कमी महसूस की जा रही थी बिहार शिक्षा परियोजना ने इस कमी को न सिर्फ पूरा किया बल्कि साथ में कई उपयोगी चीजें दी हैं जिनका बच्चे बेहतर उपयोग कर सकेंगे इस अवसर पर प्राध्यापक संजय कुमार पासवान सिद्धार्थ कुमार निरंजन कुमार रामलाल पंडित रामविनोद साह बंदना कुमारी मीनाक्षी कुमारी सफकत आफरीन उत्कर्ष कुमार मौजूद थे




