हिंदी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की जरूरत – डाॅ घनश्याम राय

हिंदी को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने की जरूरत – डाॅ घनश्याम राय

 

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: उदयनाचार्य रोसड़ा महाविद्यालय, रोसड़ा के तत्वावधान में चौदह सितंबर शनिवार को हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प और हर्षोल्लास के साथ प्रधानाचार्य डाॅ घनश्याम राय की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आजादी के इतने दशकों के बाद भी हिन्दी की महत्ता और प्रासंगिकता को स्थापित करने के लिए जद्दोजहद कर रहें हैं।

हिंदी दिवस को वैश्विक स्तर पर भी प्रसारित करने की जरूरत है। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने हिंदी दिवस की महत्वा और विशेषताओं पर अपन अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग कुमार, डॉ विनय कुमार, डॉ प्रवीण कुमार प्रभजन, डॉ उमेश कुमार, डॉ सौरभ कुमार झा, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ कस्तूरिका कानन, डॉ कुमार सौरभ, डॉ अरूण कुमार, डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ संतोष कुमार, डाॅ जाकिर हुसैन, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्रगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button