सिपाही परीक्षा का आंसर की ( उत्तर कुंजी) जारी करने की मांग
सिपाही परीक्षा का आंसर की ( उत्तर कुंजी) जारी करने की मांग

जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव):
जून 2023 मे बिहार पुलिस मे सिपाही के लिए 21391 पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन आया था। पिछले वर्ष एक अक्टूबर को लिखित परीक्षा से पहले ही पेपरलीक हो गया था। इस कारण सिपाही लिखित परीक्षा रद्द कर दी गई और आगे की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया। इस वर्ष अगस्त माह मे छह चरणों मे 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को एकल पाली मे पुनर्परीक्षा आयोजित हुई। अभ्यर्थियों द्वारा सिपाही लिखित परीक्षा और इसके रिजल्ट मे पारदर्शिता की मांग की जा रही है। छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि सिपाही परीक्षा तथा इस बहाली मे कोई पारदर्शिता नही बरती जाती है। परीक्षा समाप्ति बाद परीक्षार्थियों को ना तो प्रश्न-पत्र दिया जाता है और ना ही ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी दिया जाता है। परीक्षा बाद उत्तर कुंजी भी जारी नही किया जाता है। बिहार के लाखों बेरोजगार छात्र- छात्राओं के साथ यह अन्याय है।

छात्र नेता दिलीप कुमार ने मांग किया है कि बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी) की तरह सीएसबीसी भी सिपाही लिखित परीक्षा का आंसर की (उत्तर कुंजी) जारी करें। साथ ही सभी परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट तथा प्रश्न-पत्र ऑनलाइन जारी किया जाए। जब रिजल्ट प्रकाशन हो तो कट ऑफ के साथ ही सभी परीक्षार्थियों का मार्क्स भी जारी किया जाना चाहिए।
छात्र नेता दिलीप कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को यह जानने का हक है कि आयोग ने किस प्रश्न का कौन-सा उत्तर सही माना है। अभ्यर्थियों को यह भी जानने का अधिकार है कि उनको कितना मार्क्स आया। दिलीप कुमार ने कहा कि लाखों बेरोजगार युवाओं के हित मे पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और ईमानदारी से सिपाही बहाली को पूरी की जाए।
j
