उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरीया में चार दिवारी का घोर अभाव चारदीवारी नहीं होने से पढ़ाई के दौरान ही घर भाग जाते हैं बच्चे

उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरीया में चार दिवारी का घोर अभाव

चारदीवारी नहीं होने से पढ़ाई के दौरान ही घर भाग जाते हैं बच्चे

जे टी न्यूज़ (कैमूर): भभुआ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिरीया में चारदीवारी नहीं होने के कारण छात्र-छात्राओं को हमेशा संकट झेलना पड़ता है। विद्यालय के पीछे एक पोखर भी स्थित है जिसमें छात्र-छात्राओं को हमेशा डूबने का भय बना रहता है क्योंकि छात्र-छात्राएं खेल-कूद के दौरान पोखरा के पास भी चले जाते हैं।इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण अनिल चौबे ने कहा की पिछले कई वर्षों से यह विद्यालय चारदीवारी के अभाव का दंस झेल रहा है।जिसके कारण विद्यालय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में डूबने का भय बना रहता है।तो वहीं विद्यालय के छात्र छात्राएं शौचालय एवं पेशाब का बहाना कर विद्यालय में पढ़ाई भी नहीं करते हैं एवं पढ़ाई के दौरान चारदीवारी के अभाव में विद्यालय छोड़कर अपने घर चले जाते हैं।उन्होंने कहा की चारदीवारी निर्माण के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि मुखिया,जिला परिषद विधायक एवं विभागीय पदाधिकारी से भी कई बार गुहार लगाया गया है लेकिन आज तक इस समस्या का निदान नहीं हो सका है।विद्यालय की जमीन की मापी कराकर चारदिवारी निर्माण कराने की मांग मिरीया गांव के ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कैमूर सह जिला पदाधिकारी कैमूर से किया है।ताकि बच्चों के जान माल से हो रहे खतरे से बचा जा सके।एवं पढ़ाई के समय विद्यालय छोड़कर भाग रहे छात्र-छात्राओं के ऊपर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर ग्रामीण प्रभु कुमार कुशवाहा,अजीत मौर्य,गौतम गुप्ता,गुलाबचंद सिंह, दिनेश सिंह,आकाश कुमार,मोनू कुमार,अभिषेक सिंह,ऋषभ सिंह, वार्ड सदस्य धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद है।

Related Articles

Back to top button