राजद के वोट बैंक को गुमराह करने के लिए एजेंट सक्रिय हमें सतर्क और जागरूक रहना होगा:अली अशरफ फातमी

राजद के वोट बैंक को गुमराह करने के लिए एजेंट सक्रिय

हमें सतर्क और जागरूक रहना होगा:अली अशरफ फातमी

जे टी न्यूज, अररिया:
राष्ट्रीय जनता दल ने मिशन विजयी 2025 कार्यक्रम के तहत अररिया में एक विशेष सभा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के पूर्व मंत्री और मिशन के सीमांचल प्रभारी जनाब अली अशरफ फातमी, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद श्री सुकदेव पासवान, और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तथा जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने की।

मुख्य अतिथि श्री फातमी ने कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमें चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। राजद के वोट बैंक को गुमराह करने के लिए एजेंट सक्रिय हैं, इसलिए हमें सतर्क और जागरूक रहना होगा। तेजस्वी जी के सत्रह महीने के कार्यकाल में मिली उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाना आवश्यक है।”

पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “आप कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। आज हमें एकजुट होकर नफरती ताकतों का मुकाबला करना है ताकि सीमांचल और बिहार में अमन-चैन और गंगा-जमुनी तहजीब को सुरक्षित रख सकें।”

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, हाजी सरवर आलम, लवली नवाब, जिला राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बाल कृष्ण रजक,मीर रज्जाक, प्रखंड राजद अध्यक्ष मो.नसीम सहित कई अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल रहे। इस सभा में जिले के विभिन्न प्रखंडों से समर्पित राजद कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष और युवा नेता मंडल के अध्यक्ष अविनाश आनंद ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनाब अली अशरफ फातमी को शॉल और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इसके साथ ही, उन्होंने प्रसिद्ध कथाशिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु की एक पुस्तक उपहार में भी दी।
यह gesture कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए एक सकारात्मक संदेश देने का काम करता है।

Related Articles

Back to top button