सरदार पटेल की 149 वीं जयंती पर 30 अक्टूबर को राजनीति विज्ञान विभाग में होगा ऐतिहासिक व्याख्यान
सरदार पटेल की 149 वीं जयंती पर 30 अक्टूबर को राजनीति विज्ञान विभाग में होगा ऐतिहासिक व्याख्यान

जे टी न्यूज, ल.ना.मि.वि. दरभंगा: विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में आगामी 30 अक्टूबर 2024 को देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल साहब की 149 वीं जयंती पर सरदार पटेल की नजर में राष्ट्रीय एकीकरण”* विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहा है।
यह जानकारी राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह व्याख्यान के प्रेसीडेंट प्रो. मुनेश्वर यादव ने देते हुए आगे कहा कि राजनीति विज्ञान विभाग अपने छात्र-छात्राओं व शोधार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है और समय दर समय संगोष्ठी, विचार गोष्ठी, परिचर्चा व व्याख्यान का आयोजन करता आ रहा है ताकि स्वयं का विकास हो सके। इस ऐतिहासिक व्याख्यान में स्वागत संबोधन रसायन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सोनू राम शंकर, बतौर बीज वक्ता विभाग के वरीय आचार्य डॉ. मुकुल बिहारी वर्मा, बतौर वक्ता मिथिला विश्वविद्यालय के उप-परीक्षा नियंत्रक (तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षा) डॉ. मनोज कुमार जबकि बतौर मुख्य वक्ता सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. प्रभाष चंद्र मिश्रा का ऐतिहासिक व्याख्यान होगा। जिसमें विभाग के स्नातकोत्तर के सभी छात्र-छात्रा व शोधार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य है।


