सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक होते हैं – परवीन कुमार जियर
सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक होते हैं – परवीन कुमार जियर

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि सामाजिक विकास में भी खेल काफी सहायक होते हैं। इसी क्रम में मुझे आप सभी को यह बताते हुए अपार हर्ष एवम् गौरव की अनुभूति हो रही है कि अर्थ भारद्वाज S/O मुकेश कुमार ने राज्य स्तरीय विद्यालय शतरंज (बालक U-14 ) खेल प्रतियोगिता में पोदार इंटरनेशनल स्कूल , समस्तीपुर की ओर से हिस्सा लिया जो बिहार राज्य के किशनगंज जिले में 15 से 17 अक्टूबर के बीच आयोजित हुआ । इस प्रतियोगिता में अर्थ भारद्वाज ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए । इनकी अगली राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता 22 से 27 नवंबर के बीच हरियाणा के रोहतक जिले में आयोजित होगी। जैसे ही यह खबर विद्यालय को पता चली विद्यालय में खुशी का माहौल छा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परवीन कुमार जियर ने अर्थ भारद्वाज को विशेष प्रार्थना सभा में छात्रों के समक्ष सम्मानित करते हुए उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चुने जाने पर ढेर सारी बधाईयां दी। इस मौके पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकगण व सभी छात्र उपस्थित रहे।



