चतरा में राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश के पक्ष में नामांकन सभा को संबोधित किया – तेजस्वी यादव

चतरा में राजद उम्मीदवार रश्मि प्रकाश के पक्ष में नामांकन सभा को संबोधित किया – तेजस्वी यादव


जे टी न्यूज़, रांची : जल-जंगल और जमीन की रक्षा करने, संविधान एवं लोकतंत्र बचाने तथा झारखंड में प्रगति की गति को बरकरार रखने के लिए आज चतरा में महागठबंधन समर्थित राजद से धोबी समाज की बेटी एवं झारखंड की सबसे युवा प्रत्याशी 𝟐𝟔 वर्षीय बहन रश्मि प्रकाश जी के पक्ष में आयोजित विशाल नामांकन सभा को संबोधित किया। सभा में चतरा जिला से महागठबंधन के सभी वरीय नेता एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से JMM प्रत्याशी श्री मनोज चंद्रा भी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button