जदयू जिला अध्यक्ष ने लिया छठ घाट का जायजा
जदयू प्रवक्ता ने गाँव एवं के सड़कों व गलियों में चलाया सफाई अभियान
जदयू जिला अध्यक्ष ने लिया छठ घाट का जायजा
जदयू प्रवक्ता ने गाँव एवं के सड़कों व गलियों में चलाया सफाई अभियान

जे टी न्यूज, खगड़िया :
जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने जिला महासचिव राजीव रंजन, प्रो0 प्रभाष कुमार, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार यादव तथा लक्ष्मी यादव के साथ मंगलवार को छठ पूजा की तैयारी को लेकर जहां अघोरी स्थान घाट,संसारपुर घाट,छठ मंदिर घाट, सीढ़ी घाट,विद्याधर घाट,रामचंद्रा घाट एवं राजेंद्र सरोवर का जायजा लिया।वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के द्वारा अपने गाँव नन्हकू मंडल टोला में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सघन सफाई अभियान चलाकर सड़कों व गलियों को स्वच्छ बनाया गया है।ताकि छठ महापर्व के पावन अवसर पर व्रत्तियो को दण्ड देने तथा आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो सके।इस अभियान में बबलू पासवान, ऋषिदेव पासवान, वालकेश्वर पासवान,रघुवंश यादव, रंजन साह, अनिकेत कुमार गाँधी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।



