महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत किशोर किशोरी सम्मेलन जे टी न्यूज, खगड़िया:
महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत किशोर किशोरी सम्मेलन
जे टी न्यूज, खगड़िया:

आज दिनाक को उड़ान परियोजना अंतर्गत जिला खगड़िया के चौथम सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम अंतर्गत किशोर किशोरी सम्मेलन (यू.एन.सी.आर.सी सप्ताह)आयोजित किया गया l इसमें 50 किशोर किशोरियों ने भाग लिया l बैठक मे महिला एवं बाल विकास निगम, खगड़िया के जिला प्रोग्राम मैनेजर, चौथम परियोजना के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के कर्मी एवं जिला समन्वयक उड़ान शामिल हुईं l किशोर किशोरियों ने चित्रांकन के माध्यम बच्चों के मुद्दों को रखा l किशोर किशोरियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी को पुरस्कृत किया गया l


