जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी एवं नाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी एवं नाई सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन

जदयू जिला अध्यक्ष के साथ हुई बैठक

 

जे टी न्यूज, खगड़िया : भारतीय नाई समाज द्वारा 1 फरवरी 2024 को रविंद्र भवन पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी एवं नाई सम्मान समारोह एवं 26 दिसंबर 2023 को पटना से नाई जनजागरण रथ यात्रा व्यवस्था को लेकर खगड़िया जिला जदयू जिला अध्यक्ष बब्लू मंडल व जदयू परिवार के कार्यकर्ताओं से उनके जदयू जिला कार्यालय परिसर में भारतीय नाई समाज प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर ,प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला सचिव पांडव कुमार, जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, जिला मंत्री प्रमोद ठाकुर, संगठन मंत्री रंजन ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा नाई समाज के विकास के लिए संगठन कार्य कर रही है और 1 फरवरी 2024 को रविंद्र भवन पटना में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी एवं नाई सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है कार्यक्रम पूर्व 26 दिसंबर को जननायक ट्रस्ट पटना से नाई जन जागरण रथ यात्रा निकाली जाएगी जो सभी जिलों से गुजर कर कार्यक्रम में शामिल होंगे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव जी होंगे। नाइ समाज इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जदयू परिवार ,महागठबंधन परिवार व अन्य सभी राजनीतिक दल से सहयोग की अपील करती है।

जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर ने कहा नाइ समाज हर वर्ष हर जिले में 24 जनवरी से जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह आयोजित करती है। इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के 100 वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय नाई समाज द्वारा अन्य संगठनों व विभिन्न राजनीतिक दल के सहयोग से राज्य स्तरीय जन्म शताब्दी कार्यक्रम व रथ यात्रा कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । उन्होंने कहा भारतीय नाई समाज जिला कमेटी जदयू की जिला कमेटी से इस कार्यक्रम में सहयोग की अपील करती है।

कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर,जिला सचिव पाण्डव कुमार ,संगठन मंत्री रंजन ठाकुर ने जदयू जिला अध्यक्ष के साथ साथ समस्त राजनीति दल, संगठन व नाई परिवार के भाइयों व अभिभावकों से कार्यक्रम में सहयोग की अपील किये है ।

 

वहीं जदयू के जिलाध्यक्ष बब्लू मंडल ने कहा बिहार राज्य के विकास के लिए जनता दल यूनाइटेड हर वक्त आगे रही है और रहेगी। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाई समाज व अति पिछड़ों के अधिकार व आरक्षण की लड़ाई लड़ी है, और आगे भी लड़ते रहेंगे। जदयू परिवार नाई समाज की इस जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम वह रथ यात्रा कार्यक्रम में हर संभव मदद व सहयोग करेगी।

नाई समाज के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, जिला मंत्री पप्पू ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, गोगरी नगर अध्यक्ष नरेश ठाकुर, ललन ठाकुर, मुकुंद कुमार, युवा कोषाध्यक्ष शम्भू कुमार, राजीव कुमार ने व अन्य पदाधिकारीयो ने जिले के समस्त नाई समाज के अभिभावकों, बंधुओ ,नौजवान साथियो से 26 दिसंबर से आयोजित रथ यात्रा में शामिल होने व 1 फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय जन्म शताब्दी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया।

 

वहीं भारतीय नाई समाज के पदाधिकारियों व जदयू जिला अध्यक्ष के साथ सफल बैठक संपन्न उपरांत प्रांतीय मीडिया प्रभारी पांडव कुमार ने जदयू के जिला अध्यक्ष व जिला कार्यकारी पदाधिकारी व विभिन्न प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सहित जदयू नेताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।

 

मौके पर जदयू नेता संजय कुमार, कौशल सिंह, संदीप केडिया कोषाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार, ललित चौधरी आदि जदयू नेता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button