संविधान दिवस की आयोजन के साथ-साथ दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

संविधान दिवस की आयोजन के साथ-साथ दिवसीय कार्यक्रम संपन्न


जे टी न्यूज़, चकिया : चकिया अनुमंडल स्थित शिव देवी राम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय के शिक्षक सदन में संविधान दिवस का आयोजन के साथ सा तदिवसीय से कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की महाविद्यालय इकाई के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ रणजीत कुमार दिनकर ने कहा संविधान किसी भी देश के उत्तरोत्तर विकास,आर्थिक, सामाजिक, सामरिक विकास का नियंत्रण करता है.। सच पूछिए तो यह राष्ट्र की आत्मा है विश्व का सबसे बड़ा और संघात्मक भारत का संविधान है.। मनोविज्ञान विभाग के डॉक्टर पीएन शर्मा ने कहा भारत का संविधान दुनिया की सबसे श्रेष्ठ संविधान है.,। यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अमूल्य दिन है.। जयंतीभाग के प्रोफेसर डॉ संतोष आनंद ने कहा अमेरिका की संविधान 57 पेज की संविधान है तो ब्रिटेन के संविधान अलिखित है परंतु भारत का संविधान सबसे अलग है. सबसे अच्छी और सुंदर संविधान है। प्रोफेसर डॉ दिलीप कुमार प्रोफेसर अंगद मिश्रा, डॉ पुष्कर रमन आदि ने विचार व्यक्त किये जबकि रवि कुमार सर्वेश कुमार बिंदेश्वर पासवान पप्पू ठाकुर कमलेश यादव उपेंद्र कुमार विपिन कुमार सर्वेश कुमार राकेश कुमार रियाज आलम कुमार रोशन पांडे आराध्या मिश्रा सुरेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.।
कार्यक्रम का सफल संचालन पी एन शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button