तीन दिनों बाद गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का शव हुआ बरामद
तीन दिनों बाद गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का शव हुआ बरामद

जेटीन्यूज़
बक्सर : वीर कुंवर सिंह सेतु के नए पुल से गंगा नदी में छलांग लगाने वाले युवक का शव तीन दिन बाद उमरपुर गांव के गंगा घाट से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं शव मिलने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि 8 दिसंबर को घर से कॉलेज में एडमिट कार्ड लेने के लिए निकला था।
इसके बाद पुल के पास पहुंचा। जहां अपने दोस्त को सॉरी बोल कर पुल से नदी में छलांग लगा दिया। इसके बाद से ही स्थानीय गोताखोर के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम उसकी खोज में लग गई। वहीं गुरुवार को उमर गांव के गंगा घाट के पास शव उपलाता हुआ पाया गया
गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने वाला युवक अंकित कुमार (18) इटाढ़ी थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव निवासी जितेन्द्र कुशवाहा का बेटा था। वह अपने गांव लोहंदी से कुछ दूर इटाढ़ी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ता था। गांव का दोस्त सुहेल अंसारी ने बताया कि उसका दोस्त अंकित अपना एडमिट कार्ड लेने की बात परिजनों से बताकर बाइक से इटाढ़ी स्थित कॉलेज के लिए निकला था।

अंकित बाइक ड्राइव करते हुए पुल के बीच पहुंचा और अचानक गाड़ी रोककर पुल के नीचे कूद गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।