क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को दिया जाता है प्रतिदिन समयानुसार भोजन

डुमरी पंचायत में कुल 169 प्रवासियों को किया गया क्वॉरेंटाइन,

गर्मी में बांटी जा रही है तरबूज

जेटीन्यूज़

बक्सर :. जिले के डुमरी पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 169 करोना संदिग्धों को रखा गया है जहां प्रतिदिन इन लोगों का देखरेख पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है इन संदिग्धों को सुबह के नाश्ते में गुड़ चना फल के साथ साथ समय अनुसार भोजन की व्यवस्था की गई है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार डुमरी के सेंटर पर गर्मी के दिन में तरबूज भी करोना के संदिग्धों को दिया जा रहा है हर अथक प्रयास किया जा रहा है जिससे संदिग्धों को जल्द से जल्द ठीक होने और किसी भी प्रकार से बीमारी से लड़ने में सक्षम बना रहे अभी तक डुमरी पंचायत के इस करोना सेंटर से ना एक बार भी करोना संदिग्धों के द्वारा हो हल्ला मचाया गया है l

और ना ही यहां पर किसी भी प्रकार की असुविधा है इसकी जानकारी डुमरी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विद्यासागर कुंवर के माध्यम से दिया जाता है बता दें कि धोनी कुंवर सामाजिक कार्यकर्ता 24 घंटे करोना संदिग्धों की सेवा में लगे रहते हैं l

जिनके साथ सुशील लाल पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सेमरी ,उमेश राय लेवर अफसर, अरविंद कुमार इंदिरा सहायक, उमेश राय इंदिरा सहायक ,मनोज दुबे कृषि सहायक ,सुधीर पाठक कृषि प्रबंधक ,संजय चौबे ओम प्रकाश कुमार कृषि सहायक मनोज दुबे इत्यादि लोग करोना के संदिग्धों की सेवा में लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button