कोटवा में 300 लोगों ने लिया कोरोना वैक्सीन,दिखा उत्साह

जेटी न्यूज़

कोटवा,(पूर्वी चम्पारण ):कोरोना वैक्सीनेशन में गति लाने के उद्देश्य से कोटवा पीएचसी के आलावे गोपी छपरा ,बड़हरवा कला पूर्वी पंचायत में बुधवार को शिविर लगाया गया।इस दौरान 300 लाभार्थियों को कोरोना का वेक्सीन लगा।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया की पीएचसी में 110 लाभार्थियों, गोपी छापरा में 100 एवं बड़हरवा कला पूर्वी में 90 लोगो को कोरोना का टीका दिया गया।उन्होंने बताया कि लोगो को आधार कार्ड के साथ मोबाइल नम्बर भी लेकर आना है।उसके बिना टीका नही दिया जा सकता है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन चल रहा है। पीएचसी के साथ-साथ अलग अलग पंचायतों में कैम्प लगाया जा रहा है ,चिकित्सा प्रभारी सुशील कुमार ने वैक्सिनेशन कैम्पों का निरीक्षण किया।इस दौरान में लोगों की भीड़ देख जिला से वेक्सीन की मांग की।उन्होंने इस दौरान 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वेक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने बताया कि टीका देने के लिए कर्मियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही कहा कि कोविड संक्रमण के विरुद्ध टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

टीकाकरण शरीर का इम्यूनिटी शक्ति को बढाता है जिससे कोरोना संक्रमण से बचाव होता है।इस दौरान प्रखंड प्रबंधक रजनीश वर्मा, बीसीएम रजनीश वर्मा , डाटा ऑपरेटर गुलशन कुमार, शिब्बू कुमार के साथ एएनएम सुनीता कुमारी अर्चना कुमारी, उमाशंकर साह,एवं दिनेश कुमार, अजय कुमार, विकास मित्र संजीत कुमार सहित आशा, सेविका आदि स्वथ्यय उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button