*नल जल योजना में कहीं मिल रहा है पानी तो कहीं अब तक धसा नहीं है बोरिंग*

जेटी न्यूज
इमरान रज़ा
*किशनगंज,पौवाखाली:-*

ठाकुरगंज प्रखंड के भोगडावर पंचायत में नल जल योजना कार्य का धरातल पर हकीकत बहुत हास्यापद हैं, पंचायत के वार्ड नं 14 में अब तक नल जल योजना के बारे में लोगों को कुछ पता ही नहीं है, पता नहीं होने का कारण ये है कि वार्ड नं 14 में अबतक नल जल योजना को लेकर कोई कार्य नही हुआ है न ही जमीन अधिग्रहण किया गया है, हालांकि पंचायत के कुछ वार्ड में नल जल योजना का टंकी तो दिख रहा है लेकिन वाटर सप्लाई स्टार्ट नही हुआ हैं, वार्ड नं 14 के माटीखुरा के निवासी मोहम्मद रईसुद्दीन बताते हैं कि हमारे वार्ड में सात निश्चय अंतर्गत नल जल योजना और गली नली योजना के तहत कुछ भी कार्य नही दिख रहा है जबकि सरकार ये दावा करती है कि सात निश्चय अंतर्गत हर गली को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है लेकिन हमारे वार्ड में इन सब योजना का कोई काम नही दिख रहा है। वही गांव के 22 वर्षीय युवक मुन्ना आलम बताते हैं

कि हमारे पडोशी पंचायत में नल जल योजना को लेकर काम पूरा हो गया लेकिन हम अपना वार्ड को देखते है तो यहां पर इस योजना को लेकर कोई चर्चा ही नहीं है अब ऐसे में ये पता नहीं चल रहा है कि पंचायत के सभी वार्ड के लोगो को स्वच्छ पानी मिलेगा या फिर कुछ चुनिंदा वार्ड को ही। हालांकि जब वार्ड सदस्य से संपर्क करते हैं तो इस मामले को लेकर वो कुछ भी कहने से परहेज करते हैं, अब हम ग्रमीणों की मांग है कि हमारे वार्ड का जो समस्या है इन पर प्रखंड के अधिकारी और जिला प्रशासन को जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि हमलोगो को भी समय पर नल जल योजना का लाभ मिले।

Related Articles

Back to top button