दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन

जेटी न्युज
मोतिहारी,पू०च०।
रविवार को पिपरा कोठी में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर का दीक्षांत समारोह का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज उधानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में किया गया। जिसमें देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ,बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ,पूर्वी चंपारण के सांसद, गन्ना विकास एवं विधि मंत्री ,कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह तथा पूर्वी चंपारण के सभी विधायक गण , कार्यकर्ता गण की उपस्थिति में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पूर्वी चंपारण के इस पिपरा कोठी को देश के मानचित्र पर रखने वाले पूर्व केंद्रीय किसान कल्याण मंत्री सह पूर्वी चंपारण के सांसद को बहुत-बहुत बधाई दिए और कहा की आने वाले दिनों में देश के विभिन्न राज्यों से छात्र-छात्राएं कृषि से संबंधित शिक्षा ग्रहण पीपरा कोठी आएगें और देश और समाज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की अटल जी की सरकार में जब मुझे कृषि विभाग का दायित्व सौंपा गया था उसी समय नई कृषि नीति का आगाज किया गया,जो आज दिखाई दे रहा है ।देश के साथ-साथ बिहार में नए कालेज और विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं उसमें कृषि कॉलेज और विश्वविद्यालय अपना स्थान रखता है। जलवायु परिवर्तन के साथ किसानों को कृषि पर आधारित उत्पादन करने का और फसलें लगाने का भी सौभाग्य प्राप्त होगा । जल- जीवन -हरियाली जैसी योजना को हम लोगों ने बहुत पहले ही पूरे बिहार में बृहत पैमाने पर लागू कर कार्य को क्रियान्वयन किया गया ।जिससे वातावरण संतुलित रख सके।इस अवसर पर सांसद ने अपने मंत्री काल में कृषि से संबंधित विभिन्न विषयों को जोड़ने का काम किया, जो आज पिपरा कोठी में बृहत पैमाने पर कृषि से संबंधित योजनाओं को धरातल पर उतारा। इस अवसर पर मुख्य जिला प्रवक्ता प्रोफेसर दिनेश चंद्र प्रसाद, बाल्मिकीनगर लोकसभा प्रभारी दीपक पटेल,समाज सुधार सेनानी के प्रदेश महासचिव रंजन भारती, लालगंज के विधायक संजय सिंह ,प्रदेश सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह, पूर्व विधायक सचिंदर कुमार सिंह ,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष लव किशोर निषाद, प्रदेश सचिव सुनील भूषण ठाकुर, दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद ,ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृज मोहन प्रसाद गुप्ता, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव वसील अहमद खान, एन डी ए के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेतागण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button