कॅरोना काल में पंछियो में भी संक्रमर की संभावना जेटी टाइम्स *बक्सर /चौगाईं* :कॅरोना काल में पंछियो में भी संक्रमर की संभावना।चौगाईं में तीन दिनों से लगतार मर रहे है पंछी।स्थानीय प्रखंड में कॅरोना काल में अब पंछियो में भी संक्रमर होने की संभावना दिख रही है।चौगाईं गांव के मध्यबिहार ग्रामीण बैंक के इर्द गिर्द बीते शुक्रबार से लगतार पंछी(मैनी)मरते दिख रही है।जिसे लोग भी डरे और सहमे नजर आते है।गांव के रामजी शर्मा और गोपाल प्रसाद अदि ने बताया कि तीन दिनों से मैनी पछि मर मर के गिर रहे है।जिससे लोग चिंतित है।लोग कोई नई रोग की बात से डर रहे है।यू कहे तो पंछीयो को इस तरह मरना कोई महामारी की आशंका जाहिर हो रही है।इस संद्रभ में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कृष्णा राम ने बताये के बर्ड फ्लू की आशंका नही जाहिर हो रही है।पंछी कहि जहरीली पानी पी ली होगी इसके वजह से मर रही है।

*बक्सर /चौगाईं* :कॅरोना काल में पंछियो में भी संक्रमर की संभावना।चौगाईं में तीन दिनों से लगतार मर रहे है पंछी।स्थानीय प्रखंड में कॅरोना काल में अब पंछियो में भी संक्रमर होने की संभावना दिख रही है।चौगाईं गांव के मध्यबिहार ग्रामीण बैंक के इर्द गिर्द बीते शुक्रबार से लगतार पंछी(मैनी)मरते दिख रही है।जिसे लोग भी डरे और सहमे नजर आते है।गांव के रामजी शर्मा और गोपाल प्रसाद अदि ने बताया कि तीन दिनों से मैनी पछि मर मर के गिर रहे है।

जिससे लोग चिंतित है।लोग कोई नई रोग की बात से डर रहे है।यू कहे तो पंछीयो को इस तरह मरना कोई महामारी की आशंका जाहिर हो रही है।इस संद्रभ में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कृष्णा राम ने बताये के बर्ड फ्लू की आशंका नही जाहिर हो रही है।पंछी कहि जहरीली पानी पी ली होगी इसके वजह से मर रही है।

Related Articles

Back to top button