कानपुर में 21-22 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन में जिले से सैकड़ो लोग होंगे शामिल
कानपुर में 21-22 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन में जिले से सैकड़ो लोग होंगे शामिल

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) सोमवार को कायस्थ विकास परिषद न्यास रोहतास की बैठक अपने कार्यालय गौरक्षणी मे संध्या 5 बजे हुई। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिन्हा “सिप्पू” ने संचालन अजय कुमार सिन्हा ने की।
बैठक मे कानपुर उत्तर प्रदेश मे होने बाले राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन मे रोहतास से ज्यादा से ज्यादा लोगो के भाग लेने की चर्चा हूई।

कायस्थ विकास परिषद न्यास के उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि कायस्थ विकास परिषद न्यास और चित्रगुप्त समाज ट्रस्ट डेहरी आन सोन के संयुक्त तत्वावधान मे सैकड़ो चित्रांश राष्ट्रीय कायस्थ महासम्मेलन मे भाग लेगे। जिसमे नौजवानो को ज्यादा लेकर जाना है। जिससे चित्रांश नौजवान स्टार्टप व्यापार को जान सके और कार्य कर सके। सम्मेलन मे भाग लेने के लिए सासाराम, करगहर, बिक्रमगंज, डेहरी ऑन सोन, दिनारा, शिवसागर के कायस्थ परिवारो से सम्पर्क किया गया और जाने की सहमति भी प्राप्त है। बैठक मे चित्रांश अमित शेखर, सुमन जी, आलोक कुमार, गोल्डी, गौरव, अश्विन कुमार अन्नू, पिकू, मृतुजंय कुमार, धनंजय कुमार, काली प्रसाद श्रीवास्तव, कमलेश सिन्हा, अश्विन कुमार सिन्हा, रंजित कुमार, संजय वर्मा आदि उपस्थित हुए।



