शाहिद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

शाहिद दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) रुद्रा फाऊंडेशन ऑफ इंडिया (एक सामाजिक संस्था) के माध्यम से शाहिद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन समरडीहां मे किया गया। संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष राधेश्याम पाण्डेय ने कहा कि हमलोग ऐसे ही साल में छ: से आठ शिविर का आयोजन करते है ताकि गरीब और असहयों को जब भी रक्त की जरूरत पड़े तो उनको तत्काल मदद किया जा सके। असक्षम, असहाय लोगों के लिए हरदम उनके साथ हर प्रकार से खड़े रहते है। ज्ञात हो कि राधेश्याम पाण्डेय के माध्यम से पूरे भारत के साथ नेपाल में भी (24×7) रक्त उपलब्ध करवाते है। कोई भी सेवा ले सकता है , हेल्प लाइन नंबर +91 7782858738 पर राधेश्याम पाण्डेय खुद का अपना आज तक 71 वीं बार रक्तदान किए है। ये आपने आप में समाज के लिए मिसाल है। राधेश्याम पाण्डेय को निस्वार्थ सेवा को देखते हुए तीन अंतरराष्ट्रीय 3 और राष्ट्रीय पुरुस्कार 8 मिल चुका है।

शिविर में संस्था के समरडीहाँ के पैक्स अध्यक्ष विंध्याचल सिंह, क्षितिज सिंह, संयोजक कुमार विवेक सिंह, उपाध्यक्ष प्रज्जवल जी, सचिव उत्कर्ष जी, राधेश्याम पांडेय, गुंजन राय, काशीनाथ राय, विनीत राय, ललन कुमार गुप्ता, अविनाश श्रीवास्तव, गुपुत कुमार, संदीप ठाकुर, ओम प्रकाश रॉय, रोहित रॉय, अमित कुमार, अमन कुमार, आमोद कुमार, विंधाचल गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार, विवेक कुमार, सूरज सिंह, बंटी पटेल, राकेश सिंह इत्यादि रक्तविरों ने रक्तदान किया। पैक्स गोदाम समरडीहाँ सासाराम टोटल 17 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।

Related Articles

Back to top button