आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 24 वां p भारतीय द्विवार्षिक महाधिवेशन प्रांरभ

आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का 24 वां अखिल भारतीय द्विवार्षिक महाधिवेशन प्रांरभ


जे टी न्यूज़, पटना : आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (एलारसा) का 24 वां अखिल भारतीय द्विवार्षिक महाधिवेशन कॉ० एम० एन० प्रसाद नगर श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के सभागार में प्रांरभ हुआ। इस आशय की जानकारी देते हुए एलारसा के पूर्व मध्य रेलवे के जोनल प्रेसिडेंट डी०पी० श्रीवास्तव, जोनल सेक्रेटरी ए० के० रावत, कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह और पिनाकी नंदन ने बताया कि भारतीय रेलवे से संबद्ध देश भर के सोलह जोन और एक मेट्रो जोन के हजारों लोको पायलट इस दो दिवसीय महाधिवेशन में शिरकत कर रहे हैं। इसकी शुरुआत संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉ० राम शरण द्वारा झंडोत्तोलन तथा पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों द्वारा शहीद-वेदी पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुई। स्वागत समिति के अध्यक्ष और विधायक कॉ० अजय कुमार ने सम्मेलन में आए प्रतिनिधियों, अतिथियों और दर्शकों का अपने संबोधन से स्वागत किया। कॉ० राम शरण, कॉ० एल० मोनी, कॉ० टी० हनुमैय्या और कॉ० रणजीत के अध्यक्ष मंडल ने सम्मेलन के खुला अधिवेशन तथा प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सी०आई० टी०यू० की राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ० के० हेमलता ने सम्मेलन का उद्घाटन किया। हेमलता ने अपने संबोधन में कहा कि आज शासक वर्ग आम मजदूर, रेल मजदूर, किसान और आम जनता के कल्याण के संवैधानिक दायित्वों के निर्वाह के बदले निजी पूंजीपतियों के हितों को साधने में लगा है। मजदूरों के संविधान प्रदत्त अधिकारों को छीनने में लगा है। मजदूरों के काम के घंटे बढ़ाये जा रहे हैं। देश में बेरोजगारी बढ़ रही है।मजदूरों के विभाजन के लिए तरह-तरह की साजिश की जा रही है।

इस परिस्थिति में सभी तरह के मजदूरों की व्यापक एकता समय की जरूरत है।खुला अधिवेशन में अॉल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉ० प्रमोद कुमार, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव कॉ० ए० श्री कुमार, पुरानी पेंशन योजना आंदोलन के कॉ० विजय बंधु और सीटू बिहार के उपाध्यक्ष कॉ० अरुण कुमार मिश्रा ने संबोधित किया। इस अवसर पर सीटू बिहार के अध्यक्ष कॉ० गणेश शंकर सिंह,जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉ० रामपरी, भारत की जनवादी नौजवान सभा बिहार के अध्यक्ष कॉ० मनोज चंद्रवंशी, एक्टू के राज्य सचिव आर० एन० ठाकुर, अखिल भारतीय गार्ड काउंसिल के कॉ० ए०के० पंकज,जनवादी लेखक संघ,बिहार के सचिव कुमार विनिताभ, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के अध्यक्ष कॉ० देवेन्द्र चौरसिया, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के कोषाध्यक्ष शशिकांत राय, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष कॉ० नीलम देवी, संयुक्त सचिव कॉ० अमित मिश्रा भी उपस्थित थे।

शाम में लाल झंडों से लैस और रंग-बिरंगे परिधानों देश भर से आए प्रतिनिधियों और उनके समर्थकों का आकर्षक जुलूस निकाला गया। देर शाम संगठन के महासचिव कॉ० के० सी० जेम्स ने सेन्ट्रल कमिटी की रिपोर्ट पेश की जिस पर प्रतिनिधियों द्वारा बहस जारी है।
इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एलारसा के झुन्नू कुमार, अंजनी कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, सत्यम कुमार, नवल किशोर चौधरी, मदनलाल, उपेन्द्र वर्मा समेत पूर्व मध्य रेलवे एलारसा के सैकड़ों कार्यकर्ता अहर्निश कार्य कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button