अतुल को आत्महत्या केलिए विवश करने वालों की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद भी के मृतक के 4वर्षीय पुत्र का पता नहीं, पूरे मामले पर सरकार की खामोशी निराशाजनक: रेनुका सिंह फोटो – पीडित परिजनों से मिलती रेनुका सिंह व अन्य।

अतुल को आत्महत्या केलिए विवश करने वालों की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद भी के मृतक के 4वर्षीय पुत्र का पता नहीं, पूरे मामले पर सरकार की खामोशी निराशाजनक: रेनुका सिंह
फोटो – पीडित परिजनों से मिलती रेनुका सिंह व अन्य।
जेटी न्यूज।


समस्तीपुर/ओईनी। बेटी बचाओ अभियान के शोर में बेटों की चीख दबती रही, और उनकी पीडा को उनके अंतद्र्वन्द्व को समाज, पुलिस, कानून, सरकार सभी ने अनदेखी की इसी का परिणाम है इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या। मौजूदा सरकार सबका साथ सबका विकास, सब केलिए न्याय, सब केलिए एक समान कानून की बात करती है मगर बेटों या कहें पुरूषों केलिए कानूनी भेद भाव क्यों? बेटियों को बराबरी का दर्जा दिलाने में बेटों को बराबरी के हक से दूर क्यों किया जा रहा है। गुरूवार कोे युवा समाजसेवी युवा दिलों की धडकन बिहार की माटी के सपूत निशिकान्त सिन्हा कुशवाहा की जनसंपर्क पदाधिकारी रेनुका सिंह ने गुरूवार को एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के परिजनों से उनके आवास पर मिल कर उन्हें सान्त्वना देने के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि देश के कानून, और न्याय व्यवस्था की वेदी पर अतुल ने अपनी कुर्बानी दे कर पूरे देश को ही नहीं पुरी दुनिया को झकझोड दिया है, और सोचने पर विवश कर दिया है कि बेटियों की रक्षा केलिए महिला आयोग और महिला संरक्षण कानून है तो बेटो केलिए कोई पुरूष आयोग या पुरूष संरक्षण कानून क्यों नहीं?

बेटे पेडों व झाडियों में तो नहीं उगते हैं न? श्रीमति सिंह ने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय सहित विभिन्न अदालतों ने 498ए को लीगल टेररिज्म (कानूनी आतंकवाद) करार दे चुकी है फिर भी किसी के कानों पर जूं तक क्यों नहीं रेंग रही। जिस कानून में विक्टिम ही एक्यूज बन जाये ऐसे एक तरफा कानून की देश को जरूरत क्यों है? इस अवसर पर दिवंगत अतुल सुभाष के पिता व भाई ने कहा कि यह आश्चर्य है कि पूरे देश को झकझोड देने वाली इस घटना को लेकर सबका साथ-सबका विकास नारा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित किसी राजनेता का न कोई बयान आया है, न उनकी ओर से कोई आश्वासन ही मिला है। श्रीमति रेनुका ने मीडिया के माध्यम से सवाल उठाते हुए कहा कि अतुल की पत्नी, सास और साले की गिरफ्तारी के 5 दिन बाद भी अतुल के 4वर्षीय पुत्र व्योम की कोई खबर नहीं है आखिर पुलिस क्या कर रही है। उपर से पूरे घटनाक्रम पर सरकार की खामोशी भी क्षोभ जनक है। व्योम के दादा पवन मोदी, दादी कुसुम मोदी एवं चाचा विकास मोदी ने रूंधे गले से बताया कि मुझे तो डर है कि कहीं उन्होंने ने मेंरे बच्चे की हत्या न कर दी हो। चलते चलते श्रीमति सिंह ने अतुल सुभाष की के परिजनों को मीडिया के माध्यम उनकी चिन्ताओं को सदन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button