जब तक सदर अस्पताल में व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक मायागंज में चलेगा इमरजेंसी: आयुक्त

गौतम सुमन गर्जना

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि मायागंज में इमर्जेंसी चलता रहेगा, जब तक सदर अस्पताल में इसकी व्यवस्था नही हो जाती है। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि 900 बेड अस्पताल में है। जिसमें 40 बेड इमर्जेन्सी का है। मायागंज में दो ओटी है, जेनरल इमर्जेन्सी ओटी और मेटरनिटी सिजेरियन ओटी अलग-अलग है। 27 पेइंग बेड है। 30 बेड इमर्जेन्सी में और बढ़ाया जा रहा है। कोविड-19 के इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड 200 मीटर की दूरी पर है। आयुक्त ने कहा कि कोविड के लिए महिला और पुरूष वार्ड अलग-अलग बनायें। मायांगज अस्पताल में डायलेसिस भी चालु रहेगा। आयुक्त ने कहा स्टाफ को सेग्रीगेट कर लें। कोविड के ईलाज के लिए अगल डाक्टर होंगे और इमर्जेन्सी के ईलाज के लिए अलग डाक्टर होंगे।

मायांगज अस्पताल को कोविड के ईलाज के लिए रिजर्व रखने का निर्देश विभाग का है। इसमें तीन प्रमंडल के कोरोना वायरस से संबंधित लोगों का ईलाज होगा। 06 पैसेंट भर्ती हुए थे, जिसका ईलाज किया गया, वह सब स्वस्थ हो गये हैं, वर्तमान में एक पोजेटिव एवं एक संदिग्ध केस के मरीज हैं। उसका इलाज चल रहा है। आयुक्त ने कहा कि मेल नर्सेज भी रखें। आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि विभाग से 05 एम्बुलेेंस की मांग कर लें साथ ही विभाग से 50 भेन्टिलेटर की मांग भी करने का निर्देश दिया। ।
अधीक्षक ने बताया कि 12 भेन्टिलेटर 250 बड़ा एवं 100 छोटा ऑक्सीजन सिलेन्डर उपलब्ध है। सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल में 27 ऑक्सीजन सिलेन्डर है। 20 सिलेन्डर और खरीदने का निर्देश दिया गया। अधीक्षक ने बताया कि कोविड का आईसीयू अलग है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि क्षेत्र से पेसेंट रात में न भेजें।
बैठक में जिलाधिकारी भागलपुर, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक, सिविल सर्जन, आयुक्त के सचिव, उप निदेशक जनसम्पर्क उपस्थि थे।

BY:- ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button