बीडीओ ने विभिन्न विभाग के पंचायती राज पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

बीडीओ ने विभिन्न विभाग के पंचायती राज पदाधिकारी के साथ की समीक्षा बैठक

जे टी न्यूज़, जयनगर :
जयनगर प्रखंड में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को सभी पंचायत में तेजी से लागू करना सभी की जिम्मेवारी है यह बात प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने विभिन्न विभाग के पंचायती राज पदाधिकारी के साथ स्थानीय टीपीसी भवन मे समीक्षा बैठक के दौरान कहा की सभी विभाग के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं मॉनिटरिंग कर विकास योजनाओं की समीक्षा कर लभको को लाभ दिलाना प्रथम प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रखंड कर्मियों के साथ साप्ताहिक कार्य का लेखा-जोखा लिया। इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक उपस्थित हुए, बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान,कबीर अंतिदय, जलनल योजना, डब्लूपीयू भवन, पंचायत सरकार भवन, सार्वजनिक शौचालय निर्माण,15 वीं वित्त योजना, ष्टम योजना, सोख्ता निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र,पंचायत में लगाया जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं सहित सभी सरकारी विकासात्मक योजनाओं की समीक्ष उपस्थित अधिकारियों एवं प्रखंड कर्मियों को समय से सभी योजनाओं को पूर्ण करने एवं कार्यान्वित योजनाओं में पारदर्शिता पूर्ण करने की बात कही संबंधित कार्य की समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button