खबर संकलन करने गये पत्रकार ने पुलिस जवान पर लगाया पिटाई का आरोप

एसपी निधी रानी ने पुलिस जवान को किया सस्‍पेंड

गौतम सुमन गर्जना
भागलपुर: जिले अंतर्गत नवगछिया से पुलिसकर्मी द्वारा वेब पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है। वेब पत्रकार नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि खबर संकलन के दौरान एसडीओ कार्यालय से वापस आते वक्त बिहार पुलिस के जवान संजीव सिंह ने उनकी बेवजह पिटाई कर दी। पीड़ित पत्रकार का कहना है कि जब वो सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पास से नवगछिया क्षेत्र में पत्रकारिता करने का निर्गत पास लेकर आ रहे थे तभी रास्ते में एक बिहार पुलिस के जवान संजीव कुमार ने उनकी पिटाई कर दी।
पत्रकार ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी नशे में था और बार-बार पास दिखाने के बावजूद भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा था और पिटाई भी की गयी। वहीं पत्रकार ने वीडियो व आवेदन के माध्यम से डीजीपी बिहार से न्याय की गुहार लगाई है।


इस बावत एसपी निधि रानी ने बताया कि उन्‍होंने आरोपी पुलिसकर्मी को सस्‍पेंड कर दिया है और अब उनपर विभागीय कार्रवाई किया जाएगा। उन्‍होंने पत्रकार के साथ घटित इस घटना पर क्षोभ प्रकट करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से जुझ रहे पुरे देश में जिस तरह मीडियाकर्मी कंधे से कंधा मिलाकर संकट के इस समय में दिन रात चल रहे हैं,वह केवल प्रशंसनिय ही नहीं बल्‍कि सराहनीय भी है।

Related Articles

Back to top button