ट्रिपल लेयर मास्क उत्पादन करने वाले वर्कशॉप का डीसी नैंसी सहाय ने किया निरीक्षण

संजीव मिश्रा

देवघर/झारखंड:

कोरोना का कहर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा
ऐसे में मास्क की जरूरत लागातर बढ़ती जा रही है। इसी सिलसिले में देवघर डीसी ने
ट्रिपल लेयर मास्क का उत्पादन करने वाले वर्कशॉप का निरीक्षण किया। दो दिनों के भीतर ये मास्क बाज़ार में उपलब्ध होंगे। ज़िले में मास्क की कमी को देखते हुए कविता सिंह की सहायता से ज़िले में ही इसका निर्माण कराया जा रहा है। आगे बताते हुए डीसी ने कहा प्रतिदिन लगभग 20 हज़ार मस्कबका उत्पादन कराया जाएगा। बाज़ार में ये 12 रुपया प्रतिबपीस के दर में उपलब्ध रहेगा। सभी कर्मियों को साफ़ सफ़ाई और सेनेटाइज का ख़ास ध्यान रखने को कहा। उम्मीद है इससे हमारे ज़िले के लोगों को लाभ होगा। साथ ही यह भी बताया कि देवघर जिले को पूरी तरह सेनेटाइज किया जा रहा है ।

BY:-ASHISH ANAND (WEBSITE EDITOR)

Related Articles

Back to top button