ध्रुव प्रसाद के निधन से हुई आवास कर्मी संघ को अपूर्णीय क्षति: प्रदेश अध्यक्ष शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि
ध्रुव प्रसाद के निधन से हुई आवास कर्मी संघ को अपूर्णीय क्षति: प्रदेश अध्यक्ष शोक सभा आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज, पटना : राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ सगासा बिहार के प्रदेश संयोजक दिवंगत ध्रुव प्रसाद तथा जहानाबाद जिला के घोसी प्रखंड निवासी व पटना पालिगंज प्रखंड लेखापाल दिवंगत रंजीत कुमार की आत्मा की शांति हेतु पटना के गांधी मैदान बड़ी गांधी प्रतिमा स्थित श्रद्धांजलि सह शोक सभा का आयोजन राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा), बिहार के संस्थापक सह प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ की अध्यक्षता में किया गया। जहां सर्वप्रथम उपस्थित संघ के प्रदेश कौर कमेटी के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया गया। साथ ही संघ के बतौर नेताओं ने पटना के कारगिल चौक स्थित अमर जवान स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पीत कर व कैंडिल जलाकर अमर जवान सहित दिवंगत साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि देने वालों में प्रदेश कोर कमिटी के प्रदेश प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, प्रदेश सचिव विकास चंद्र यादव, प्रदेश संयोजक इजहारूल हक, प्रदेश मीडिया प्रभारी साहिल उमर एवं वैशाली जिला से सक्रिया आवास कर्मी साथी अनिल पासवान आदि प्रमुख थे।
मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार सर्राफ ने कहा कि ध्रुव प्रसाद एवं रंजीत कुमार संघ के प्रति सदैव तत्पर रहे। दोनों निष्ठावान और ईमानदार साथी थे। उनके निधन से संघ को अपूर्णीय क्षती हुई है। जिसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव है।

