गुजरात में पकड़ी गई हेरोइन से ड्रग्स के सौदागर देश के नौजवानों को नशे की आग में झोंक रहे -रणदीप सुजरेवाला

जे टी न्यूज़, दिल्ली:- कांग्रेस ने गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पकड़े गई 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन के मामले को बेहद गंभीर बताते हुए इनकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की है। इन मामलों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा करार देते हुए पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्पष्टीकरण की मांग भी की है। कांग्रेस ने की मांग की इस मामलों में शामिल लोगों को देशद्रोही बताया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी हेरोइन मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए टवीट किया, ‘देश को घुन लगा है और केंद्र सरकार मित्रों की गोद में सो रही है। क्या इस जहर से सैकड़ों परिवारों की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार नहीं है। कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुजरेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पकड़ी गई हेरोइन से साफ है कि ड्रग्स के सौदागर देश के नौजवानों को नशे की आग में झोंक रहे हैं।

Related Articles

Back to top button