समाजिक एवं धार्मिक, समाज के कोहिनूर हीरा खो दिया – रामकृपाल यादव
समाजिक एवं धार्मिक, समाज के कोहिनूर हीरा खो दिया – रामकृपाल यादव

जे टी न्यूज, पटना : सोमवार को पटना स्थित आवास से आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम शव यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव ने जीवन के अंतिम यात्रा में घर से पटना हनुमान मंदिर कांधा देकर उन्हें हाजीपुर कौनहारा घाट तक अंतिम संस्कार में शामिल हुए। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आज समाज के विभिन्न अंग अनमोल रत्न खो दिया है और समाज के लिए धरोहर थे। मैं बड़े भाई तुल्य जैसा हमेशा उनसे प्यार और आशीर्वाद मुझे अपना विचार देते थे मैं हीरा जैसा भाई खो खो दिया है। पूर्व केंद्रीय रामकृपाल यादव ने कहा कि पहला पोस्टिंग पटना में आइपीएस अधिकारी के रूप में आएं थे और भारतीय संस्कृति में कपड़े जीवन में उतारें हेतु महिलाओं एवं लड़कों एवं बच्चे और बच्चों उन्हें संदेश दिया था और अपराध नियंत्रण भी किया था और बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे थे और उन्होंने अपने कार्य पटना में भव्य हनुमान मंदिर बनवाया और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में महावीर अस्पताल बच्चों के लिए और कैंसर अस्पताल का बड़ा निमार्ण से पहले एवं देखने पहले प्रभु राम के चरणों में चलें गए और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। जब तक सुरज चांद रहेगा आचार्य किशोर कुणाल जी का नाम रहेगा। पूर्व सांसद ने कहा कि बिहार एवं देश भर में शासन, सेवा और सनातन तीनों के आचार्य थे और उन्होंने कहा कि उनका निधन राज्य और देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिवार जनों सहने की शक्ति दें।


