राज दरबार बिरियानी हाउस- 2 का धूमधाम से किया गया उद्घाटन।

 

जेटी न्यूज।

बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, लाल बाजार अवस्थित ,मुख्य सड़क पर,तीन लालटेन चौक के पास राज दरबार बिरियानी हाउस-2 का रंगारंग एवं भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, बिरियानी हाउस के प्रोपराइटर, नसीम अख्तर उर्फ राज के द्वारा फीता काटकर की उद्घाटन किया गया, उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों ने राज दरबार बिरियानी हाउस -2 में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का, स्वादिष्ट भोजन किया, उपस्थित ग्राहकों ने बताया कि इस बिरियानी हाउस में अनेकों प्रकार के बिरयानी उपलब्ध रहेंगी, वेजिटेबल एंड नन वेजिटेबल दोनों प्रकार की बिरयानी यहां उपलब्ध होगी, इस बिरियानी हाउस में लोगों ने जमकर स्वादिष्ट व्यंजन का लाभ उठाया।

राज दरबार बिरयानी हाउस-2 के मालिक, नसीम अख्तर उर्फ राज ने आगे जानकारी दी कि इनकी एक और प्रतिष्ठान शहर में पूर्व से चल रहा है, जिसका प्रबंधन उनके भाई के द्वारा की जाती है, शहरवासियों की मांग पर राज दरबार बिरयानी हाउस-2 खोलने की मजबूरी बन गई थी,इसी कारणवश, राज दरबार बिरियानी हाउस -2 के खोलने पर मजबूर होना पड़ा, बिरयानी खाने वाले लोगों की चाहत इतनी चरम सीमा पर पहुंच गई थी कि मजबूरी वश दूसरी दुकान खोलनी पड़ी, शहरवासियों का प्रेम, स्नेह,चाहत को लेकर मुझे ऐसा करने की ललक जग गई,इस आधुनिक युग में युवक और युवतियों को स्वादिष्ट भोजन करने की आदत से बनती जा रही है, जिसके कारण इस तरह के बिरियानी हाउस खोलने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है, बहुत से परिवार इस स्वादिष्ट व्यंजन को बनाने में सफल नहीं हो पाते हैं,इसी वजह कर बाहर की दुकानों से खाकर ही संतुष्ट हो जाते हैं।

इस उद्घाटन के अवसर पर, मो नसीम अख्तर राज, मोहम्मद सलाम, शाहनवाज खान,साहिल रजा खान, शमीम अख्तर, मोहम्मद मेराज, वसीम अकरम, मो परवेज अख्तर, मोहम्मद शाहबाज के अलावा,मो सलीम बावर्ची, (मुजफ्फरपुर), मोहम्मद अकरम, स्थानीय बावर्ची उपस्थित थे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button