*कावंरिया सहित दो लोगो की डूबने से हुई मौत। राकेश कुमार यादव। सब पे नजर सबकी खबर।*
राकेश कुमार यादव
बेगूसराय बिहार।
बेगूसराय:- जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दियारे इलाके में सोमवार की सुबह गंगा वाया नदी में डूबने से दो लोगो की हुई मौत। पहली घटना चमथा नंबर गंगा घाट पर स्नान करने आये कांवरिया की डूबने से हुई मौत।
सोमवार के सुबह जब गंगा वाया तट पर एक युवक की शव ग्रामीणों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर ग्रमीणों के द्वारा बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया गया, खबर मिलते ही थानाध्यक्ष परसुराम कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
वहीँ मृत युवक की तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से पहचान पत्र एवं जरूरी कागजात मिला, युवक कांवरिया की पहचान समस्तीपुर जिले के हरपुर भिंडी निवासी अठारह वर्षीय मनीष कुमार के रूप में की गई। पॉकेट से मिले पहचान पत्र के आधार पर बछवाड़ा पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दिया।
मौके पर पहुंचे मृतक की माँ ने बताया कि उनका पुत्र मनीष कुमार गंगा स्नान हेतु अपने घर से रविवार को शिवालय के जलाभिषेक के लिए निकला था। दूसरे घटना दादुपुर पंचायत के श्रवणटोल दियारे के मरगंग के किनारे सेक बछवाड़ा थाना की पुलिस ने करीब तीस वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना के भरौल गांव निवासी बंदन ईश्वर के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि उक्त युवक विक्षिप्त था।
घर से निकलकर घूमते- घूमते नदी में चला गया जिस कारण डूबकर मौत हो गई। बछवाड़ा थाना के पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।