स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसडर बने मोतिहारी के मधुरेन्द्र, लोगों ने दी बधाई

स्वच्छ सर्वेक्षण के ब्रांड एम्बेसडर बने मोतिहारी के मधुरेन्द्र, लोगों ने दी बधाई
जेटी न्यूज/डी एन कुशवाहा

 

मोतिहारी पूर्वी चंपारण- स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मोतिहारी नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए पूर्वी चंपारण जिले के बिजबनी घोड़ासहन निवासी राष्ट्रीय- अंतररास्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त रेत कलाकार मधुरेन्द्र कुमार को निगम का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। इसको लेकर मोतिहारी के लोगों ने प्रशंशा व्यक्त करते हुए बधाई दी हैं।इस बाबत सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने मीडिया को बताया कि नगर निगम मोतिहारी के नगर आयुक्त सुनील कुमार के द्वारा नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग दिलाने के व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निगम का ब्रांड एंबेसडर बनने पर बधाई देते हुए बुधवार को ईमेल के जरिए नियुक्ति पत्र भेजा गया है। इसकी पुष्टि करते सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र कुमार ने कहा कि मुझे ब्रांड एम्बेसडर बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे तथा नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग दिलाने के लिए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करते रहेंगे. उन्होंने मोतिहारी के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 रैंकिंग में अव्वल लाने के लिए उन्हें भी नगर निगम का सहयोग करना चाहिए. बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र द्वारा पर्यावरण की शुद्धता के लिए वर्ष 2021 में भी मोतिहारी के चरखा पार्क में सभी वर्ग के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए रेत की कलाकृति बनायीं थी.

 

इसको लेकर बिहार के गन्ना उधोग व विधि मंत्री प्रमोद ने मधुरेन्द्र को सम्मानित किया था. उल्लेखनीय हैं कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र हमेशा देश-विदेश में कोई अप्रिय घटना होती हैं या कोई जवलंत मुद्दों पर तुरंत अपनी विशेष कला प्रदर्शन कर लोगों में जागरूकता का संदेश देते हैं. गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव व वर्ष 2020 के विधानसभा के चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया था। वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री के जल जीवन हरियाली योजना का ब्रांडिंग किया था। वही ओड़िसा के रेत कलाकार पद्मश्री सुदर्शन पटनायक के बाद देश में बहुमुखी प्रतिभा के धनी मधुरेन्द्र कुमार बिहार का पहला कला शख्सियत हैं, जिन्हें दर्जनों विदेशी मुल्कों के साथ उत्कृष्ट कला प्रदर्शन कर सम्मान पाने गौरव हासिल है.

Related Articles

Back to top button