रामगढ़वा में तीसरे दिन कुल 377 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

रामगढ़वा में तीसरे दिन कुल 377 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

जे टी न्यूज़, रामगढ़वा

स्थानीय प्रखंड अंतर्गत 16 पंचायतों में विभिन्न पद के 377 प्रत्याशियों ने शनिवार को अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के 29 पंचायत समिति पद के 27 सरपंच पद के 22, वार्ड सदस्य 200 तथा पंच पद के 91 प्रत्याशी शामिल हैं। जिसमें मुखिया पद के उम्मीदवार व जैतापुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया कृष्णा सिंह, सकरार पंचायत के निवर्तमान मुखिया जैल सिंह , बैरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी, पटनी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पत्रकार अशोक सिंह, मुखिया एवं सरपंच प्रत्याशी राम विनय सिंह , मुखिया प्रत्याशी व मुखिया तथा सरपंच प्रत्याशी राम विनय सिंह की धर्मपत्नी उर्मिला देवी, अमोदेई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हाजी नसीबुल हक, रामगढ़वा पंचायत समिति पद के उम्मीदवार रेणु देवी, ग्राम पंचायत राज जैतापुर पंचायत के भावी महिला मुखिया प्रत्याशी रानी झा पति अजय झा सामाजिक कार्यकर्ता सहित विभिन्न पद के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 377 प्रत्याशियों का नामांकन कार्यक्रम निर्वाची पदाधिकारी सह रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद, सीओ मणि भूषण कुमार, थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान, दारोगा अवधेश कुमार सिंह, दारोगा नारायण मंडल, जमादार प्रमुख कुमार सहित दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल की कड़ी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के तहत संपन्न हुआ। उक्त नामांकन में हजारों की संख्या में प्रत्याशियों के समर्थक नारे लगाते हुए आ-जा रहे थे। नामांकन के इस अवसर पर जैतापुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया व मुखिया प्रत्याशी कृष्णा सिंह अपने पंचायत में 5 वर्षों के अंदर कराए गए कार्यों की जानकारी उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि यदि इस बार जैतापुर पंचायत की जनता जनार्दन ने मुझे आशीर्वाद दिया तो मैं पिछले साल के अधूरे कार्यों को पूरा करते हुए पंचायत का चौमुखी विकास करूंगा। उन्होंने किए गए अन्य सभी कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि मेरे पंचायत में आप बरसात के दिनों में भी यदि पैदल भ्रमण करेंगे तो थोड़ा भी कीचड़ नहीं मिलेगा। वही जैतापुर के ही एक दूसरे मुखिया रानी झा पति अजय झा ने अपने संबोधन में कहा कि अगर जैतापुर की जनता मुझे आशीर्वाद देती है और मुखिया बनाती है तो सबसे पहले जैतापुर पंचायत भ्रष्टाचार मुक्त होगा। घूसखोरी बंद होगी एवं सरकारी हर सुविधा धरातल पर उतरेगी। जो अभी तक जनता जानती भी नहीं है। मौके पर पूर्व मुखिया व राजद के रामगढ़वा प्रखंड अध्यक्ष मो मूसा, निवर्तमान प्रमुख पति विशाल गुप्ता, पूर्व प्रमुख पति प्रेमचंद्र यादव तथा सुबोध मिश्र सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति एवं हजारों की तादाद में प्रत्याशी तथा उनके समर्थक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button