20 नवम्बर को होगा जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष का चुनाव

जेटी न्युज
मोतिहारीपूर्वी चंपारण जिला जदयू के निर्वाचन पदाधिकारी जन्मेजय कुमार पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जदयू के संगठनात्मक चुनाव 2022 -2025 के तहत 20 नवम्बर 2022 को महावीर राजकीय मध्य विद्यालय लुअठहां सर्किट हाउस के नजदीक में पूर्वी चंपारण जिला जदयू के अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।चुनाव कार्यक्रम निम्नलिखित हैं –
समय पूर्वाह्न – 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा,
समय पूर्वाह्न – 11.05 से 11.30 तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी,
समय अपराह्न – 11.35 से 12.30 तक नामांकन पत्र वापसी करने का अंतिम समय है,निर्विरोध निर्वाचन नही होने की स्थिति में समय अपराह्न 01 बजे से शाम 04 बजे तक मतदान प्रक्रिया के तहत हाथ उठाकर समर्थन करने की प्रक्रिया के तहत चुनाव काराय जाएगा।

जिलाध्यक्ष के चुनाव में जदयू से जुड़े इस जिले के सभी विधायक, सभी विधानपार्षद, सभी पूर्व विधायक, सभी पूर्व विधानपार्षद, सभी पूर्व जिलाध्यक्ष जो कि पार्टी के क्रियाशील सदस्य हो, सभी प्रखंडों के नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष के अलावा सभी प्रखंडों से (जिस प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हो गया है) चयनित चौदह डेलीगेट होंगे।प्रखंडों से चयनित चौदह सदस्यीय डेलीगेट में अतिपिछड़ा वर्ग से तीन सदस्य, अनूसूचित जाति से दो सदस्य, अल्पसंख्यक समुदाय से एक सदस्य एवं दो महिला सदस्य होना अनिवार्य है,शेष पिछड़ा वर्ग एवं अन्य सामान्य कोटि के सदस्य होंगे।जिलाध्यक्ष का चुनाव राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप सिंह पूर्व विधायक के उपस्थित एवं देखरेख में शांतिपूर्ण ढंग ईमानदारी पूर्वक निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button