पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार चरम पर

पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार चरम पर

जेटी न्यूज बिस्फी।

12दिसंबर को अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार अभियान चरम पर है ।प्रत्याशी के द्वारा आदर्श आचार संहिता को ताक पर रख वोटरों को अपने अपने पक्ष में करने के लिए कोई कसर नही छोड़े जा रहे हैं ।खासकर मुखिया उम्मीदवार के द्वारा वोटरों को रिझाने के लिए नियम के विरुद्ध भी कई तरह की कसरतें भी की जारही है ।प्रचार प्रसार के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कान फारु आवाज एवं जोर अजमाइश का प्रदर्शन को लेकर दर्जनों वाईक जुलूस तथा महिला एवं पुरुष की टोली द्वारा गगनभेदी नारों से आम वोटर बेचैन है ।इसके वावजूद भी प्रशासन बेखबर बनी हुई है ।प्रशासन के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए न तो ध्वनि विस्तारक यंत्र पर ध्यान पर ध्यान दी जा रही और न ही वाईक जुलूस पर ।जबकि प्रत्याशी के द्वारा प्रचार प्रसार के लिए नियम के विरुद्ध कई दो पहिए ,तीन पहिए यांत्रिक वाहनों का उपयोग में लाया जारहा है ।प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार अभियान से आम वोटर अब ऊब चुके है ।

Related Articles

Back to top button