जिलाधिकारी ने त्वरित आदेश अनुमंडल पदाधिकारी को जारी करने का दिया निर्देश
नए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने त्वरित आदेश अनुमंडल पदाधिकारी को जारी करने का दिया निर्देश
नए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करने का दिया निर्देश
जे टी न्यूज, खगड़िया(गीता कुमार): पंच सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने जिलाधिकारी अमित पांडे एवं अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग से प्रतिनिधिमंडल मिलकर समाहरणालय गेट के समक्ष निर्मित धरना स्थल पर पूर्व के तरह धरना प्रदर्शन सभा करने हेतु सभी जन संगठन पार्टी को पुनः आदेश जारी करने की मांग किया।
श्री यादव ने कहा कि बिगत बर्षों से उक्त निर्मित धरना स्थल उपलब्ध कराने के बजाए सेल टेक्स कार्यालय एवं स्टेट बैंक कार्यालय के बीच सड़क पर धरना सभा करने हेतु अनुमति दी जाती है जो मानवीय संवेदनहीनता, लोकतंत्रविहीनता , तानाशाही का परिचायक था चुंकि की उक्त स्थल गंदगी से अटा पटा रहता है व किसी भी दृष्टिकोण से उक्त स्थल निर्देशित करना तर्क संगत नहीं है। जबकि देश बचाओ अभियान के लंबे संघर्ष के बाद विधायक छत्रपति यादव द्वारा अनुशासित फंड के माध्यम से पूर्व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश के आलोक में धरना सभा स्थल चबूतरा शेड का निर्माण किया गया था।
श्री यादव ने स्थाई तौर पर धरना स्थल निर्माण सेल टेक्स कार्यालय के पश्चिम एवं मंदिर के दक्षिण सड़क तक पड़ी जमीन पर वृहत शेड का निर्माण करने, टाइल्स युक्त चबूतरा व शौचालय निर्माण करने, स्वतंत्रता सेनानी देशभक्त क्रांतिकारियों का प्रतिमा निर्माण, पेयजल एवं समुचित लाइट की व्यवस्था करने करने की मांग किया तथा फिलवक्त जब तक उक्त कार्य पूरा नहीं होता है तब तक धरना प्रदर्शन सभा स्थल समाहरणालय गेट के निकट निर्मित चबूतरा पर सभा सभा करने की अनुमति देने की मांग किया।
जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता पूर्वक त्वरित विचार कर अनुमंडल पदाधिकारी को समाहरणालय के समक्ष निर्मित धरना स्थल पर जनतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक आंदोलन करने का आदेश निर्गत करने का निर्देश दिया। तथा स्थाई तौर पर प्रस्तावित मांग के आलोक में स्थल का निरीक्षण प्रतिवेदन से अवगत कराने का निर्देश दिए।
श्री यादव ने जिलाधिकारी द्वारा आदेश देने पर हर व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिल की गहराई से साधुवाद दिया तथा सभी आंदोलनकारी संगठनकर्ता को बधाई दिया। तथा आंदोलनकारियों से समुचित संख्या में जनतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्वक ध्वनी विस्तारक यंत्र को मापदंड के अनुसार व हार्न की दिशा कार्यालय के अन्य दिशा में घुमाकर सदुपयोग करने का अपील किया।
श्री यादव ने उक्त संदर्भ में सांसद विधायक महोदय का भी ध्यान आकृष्ट किया है।
प्रतिनिधि मंडल में समाजसेवी रोशन राणा , विजय यादव अरुण यादव, वरुण यादव, अविनाश यादव, रवीश यादव, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।