पाकुड़: मनरेगा योजना में ब्यापत भ्रस्टाचार को लेकर नरेगा आयुक्त को करायी जानी चाहिए:जांच

इंट्रो :

कनीय अभियंता साहू जी नहीं देते हैं योजना से संबंधित  कोई भी जानकारी

सच्चाई को छिपाने के प्रयास से प्रतीत होता हैं, मनरेगा में चल रहा बड़ा खेल

अगर सही से हो जांच तो  घोटाले का हो सकता है बड़ा खुलासा

 

जेटी न्यूज़

पाकुड़:   जिला के पाकुड़िया प्रखंड लगातार चर्चा में रहता है जिसका मुख्य कारण *योजना में घोटाला* है। पाकुड़िया प्रखंड में लगातर भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद भी संबंधित अधिकारियों का नहीं है इस और ध्यान। बताते चलें कि पाकुड़िया प्रखंड के बसेतकुंडी पंचायत में मनरेगा योजना के तहत पोखरा निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है और योजना से संबंधित बोर्ड भी धरातल पर नहीं लगाया गया है।

योजना की सच्चाई को जब सामने लाने का प्रयास किया गया तो कनीय अभियंता साहू जी ने योजना से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी और कहा कि बीपीओ सर से ले लीजिए।

पोखर खुदाई में ब्यापत  मनरेगा योजना अंतर्गत घोटाला

जब इस संबंध में उप विकास आयुक्त, पाकुड़  अनमोल कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने योजना से संबंधित जानकारी लेकर उचित कार्यवाई का आश्वासन दिया

निष्कर्ष: अगर मनरेगा आयुक्त, झारखंड की और से एक निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठन कर जांच करायी जाए तो सरकारी राजस्व का बड़ा लूट खसौट सामने आएगा

 

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button