नव वर्ष में हुआ लर्निंग जर्नल दिघरा-7 का लोकार्पण
नव वर्ष में हुआ लर्निंग जर्नल दिघरा-7 का लोकार्पण

जे टी न्यूज़, पूसा/समस्तीपुर : नव वर्ष के प्रथम दिन बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय दिघरा में इंज्वायफुल लर्निंग जर्नल दिघरा के सातवें अंक का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण का कार्य सताक्षी प्रभा, रत्ना रानी, कनिष्का पाल, काजल, कल्पना, मानवी, लक्ष्मी आदि छात्राओं के कर कमलों से किया गया। इसके पूर्व बच्चों ने नए वर्ष के स्वागत में आकर्षक रंगोलिया बनाएं। लर्निंग जर्नल दिघरा के संपादक व हिंदी के विद्यालय अध्यापक मुकेश कुमार मृदुल ने बताया कि दिघरा जर्नल बच्चों की विभिन्न गतिविधियों पर आधारित स्मृतियों का दस्तावेज है, जिसे पाकर बच्चे प्रफुल्लित होने के साथ -साथ आगे के लिए विविध क्रियाकलाप के लिए उत्साहित होते हैं ।
इस अवसर पर बच्चों ने मुकेश कुमार मृदुल के निर्देशन में नव वर्ष के सुंदर और रंगीन कार्ड का बनाये तथा उसे प्रधानाध्यापक एवं अन्य शिक्षकों को भेंट किये। साथ ही नव वर्ष के आगमन पर गीत गाकर भरपूर मनोरंजन किया।


