प्रखण्ड में चुनावी तैयारी सुरु,कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान

 

जेटी न्यूज

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र में 3 नवम्बर को होने वाली विधान सभा चुनाव की तैयारी पूर्ण।प्रखण्ड चुनाव पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बताया कि बखरी विधान सभा के अन्तर्गत नावकोठी प्रखण्ड में चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूर्ण कर ली गयी।कड़ी सुरक्षा के बीच 3 नवम्बर को प्रखण्ड के सभी बूथों पर वोट डाले जाएगें।प्रत्येक पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बलों के अतिरिक्त आशा बहू,बीएलओ सहायक, और आंगनवाड़ी सेविका की नियुक्ति की गयी है।प्रखण्ड के सभी बूथों पर 66 हजार 294 वोटर अपना मतदान करेगें।जिसमें बखरी विधान सभा के अन्तर्गत 51 हजार 264 वोटर हैं वाकी चेरिया वरियारपुर में 15030 वोटर चले गए।बखरी विधान सभा के अन्तर्गत नावकोठी में 51 हजार मतदाताओं में से 26 हजार 952 पुरुष तथा 24 हजार 312 महिला मतदाता हैं।मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सोसल डिस्टेन्स के साथ चलेगा।मतदाताओं को कठिनाई नहीं हो इसके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर शमियाना की व्यवस्था की गयी है।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button