प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बाल संसद गठन हेतु छात्र-छात्राओं की आम सभा आयोजित

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बाल संसद गठन हेतु छात्र-छात्राओं की आम सभा आयोजित
जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में बाल संसद के गठन हेतु छात्र-छात्राओं की आम सभा आयोजित की गई, जिसमें वरीय शिक्षक सहेंद्र राम को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ने बाल संसद के अधिकार एवं कर्तव्य की जानकारी देकर सभी छात्र छात्राओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की। इसके बाद प्रत्यक्ष मतदान के आधार पर सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले नयनशीष कुमार को प्रधानमंत्री एवं अंजनी कुमारी को उप प्रधानमंत्री घोषित किया गया ।इसके बाद शिक्षा मंत्री शिवम कुमार, उप शिक्षा मंत्री सह मीना मंत्री साइना कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री सुभाष कुमार व मोना कुमारी, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री निहारिका कुमारी व पंकज कुमार, खेल एवं संस्कृति मंत्री आयुषी आर्या व प्रियांशु कुमार ,जल एवं कृषि मंत्री सोफिया आजमी व आयुष राज, संयोजिका शिक्षिका के रूप में कुमारी रेणु एवं मीना मंच संयोजिका के रूप में रेणु कुमारी का चयन छात्र छात्राओं के द्वारा ध्वनि मत से किया गया। चयन प्रक्रिया के उपरांत प्रधानाध्यापक ने सभी पदधारको को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया।शिक्षक विमल कुमार साह के सफल संचालन में धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत सभा समाप्ति की घोषणा की गई।मौके पर शिक्षक संजीव कुमार झा,कैलाश राम,राशादा फर्रुख,किरण कुमारी,विभा कुमारी,विमला कुमारी, इन्दिरा कुमारी,कंचन कुमारी,बीबी शकीला रहमान,शिक्षा सेवक कैलाश सदा आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button