डायल 112 पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

डायल 112 पुलिस टीम पर हमले के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार

जे टी न्यूज, रानीगंज :
डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ दिन पहले हुए हमले के मामले में रानीगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बॉबी देवल कुमार (20 वर्ष), पिता वीरेंद्र सिंह, और दीनानाथ सिंह (40 वर्ष), पिता नारायण सिंह शामिल हैं। दोनों आरोपी ग्राम पचीरा वार्ड 11, थाना रानीगंज के निवासी हैं।

यह घटना उस समय हुई जब डायल 112 की टीम को पचिरा गांव में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद, टीम के सदस्य रामजी मंडल, चालक मो. माज आदिल और महिला सिपाही अंजली कुमारी को अवैध खनन के मामले में कार्रवाई के लिए बुलाया गया था। टीम के सदस्य जब वहां पहुंचे, तो आरोपियों ने साजिश के तहत उन पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

रामजी मंडल ने रानीगंज थाना में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके आवेदन में पवित्रर सिंह, वीरेंद्र सिंह, ललटू सिंह, सन्नी कुमार, बॉबी देवल कुमार, और रोशन सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।

पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बॉबी देवल कुमार और दीनानाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष निर्मल यादवेंदू ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि सभी आरोपियों को पकड़ा जा सके और मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button