अब शहर को जाम से मिलेगी निजात पुराने बस पड़ाव में लगने लगा सब्जी मंडी
अब शहर को जाम से मिलेगी निजात पुराने बस पड़ाव में लगने लगा सब्जी मंडी

जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) गुरुवार से पुराना बस पडाव में सब्जी की दुकान लगने लगी। सब्जी की दुकान अब लगना शुरू हो गया है। अब आगे देखना यह है कि इस नियम पर कितना अमल होता है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि हम लोग का कच्चा समान है बस पड़ाव में दुकान लगाना ही था तो कच्चा माल हम लोग कम लेते। कस्टमर आने लगता हम लोग अपनी सब्जी बाद में ज्यादा तादाद में लेते। अभी हम लोग को दुकान लगाने में सब्जी बच जाएगी पहले अगर नियम मालूम होता हम लोग सब्जी कम खरीदते हैं।


