असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा कर ध्वस्त किया जाना घोर अपराध:राकेश नायक

असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा कर ध्वस्त किया जाना घोर अपराध:राकेश नायक

जे टी न्यूज, मधुबनी(विष्णुदेव सिंह यादव):
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भलपट्टी गांव में स्थित भगवान राजा शैलेश महाराज जी के मंदिर में विशेष समुदायों के असामाजिक तत्वों के द्वारा राजा शैलेश जी के मंदिर को आग लगा दिया गया। उक्त बातें घटनास्थल पर निरीक्षण करने के बाद महानगर युवा राजद के अध्यक्ष श्री राकेश नायक जी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया उन्होंने कहा कि इस निंदनीय घटना का घोर निंदा करता हूं। इस तरह की घटना बारंबार एक ही जगह पर होना कहीं न कहीं प्रशासन की विफलता और उनके दलित समाज के प्रति सही रवैया को नहीं दर्शाता हैं।

जब उपरोक्त भूमि मंदिर के लिए दान दिया गया हैं। जहां व्यक्ति विशेष का मंदिर नहीं बल्कि पूरे समाज के लोगों का मंदिर हैं, उसके बाद भी वहां के असामाजिक तत्वों के द्वारा बार – बार दलित समाज को परेशान करना ये प्रशासन की नाकामी हैं, अगर प्रशासन दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई किए होते तो यह घटना पुनः नहीं होता।अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो कई घर चपेट में आ सकते थे।सनातन धर्म को एक करने वाले धर्म के ठेकेदार इस प्रकार ढोंग रचे हैं कि अपने समाज के मंदिर तक नहीं रहने दे रहे हैं।घटनास्थल पर पूर्व मंत्री जी सह वर्तमान विधायक माननीय श्री ललित यादव जी के अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान में लिए है और ग्रामीणों को आश्वाशन दिए हैं कि शीघ्र ही इसका उचित निर्णय लेकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी एवं स्थाई मंदिर पुनः वहीं पर बनेगा। मौके पर राजकुमार यादव जी, बब्लू यादव जी पूर्व उप प्रमुख मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button