मसाला खेल प्रतियोगिता 2024 को ले फिटनेस टेस्ट प्रारंभ

मसाला खेल प्रतियोगिता 2024 को ले फिटनेस टेस्ट प्रारंभ.

जे टी न्यूज़ बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय परसौनी उतरी के परिसर मे गुरुवार को मसाला 2024 खेल प्रतिभा खोज को लेकर खेल के विभिन्न विधाओं शामिल होने के लिए बैटरी टेस्ट का आयोजन किया गया . इसका शुभारंभ बीईओ विमला कुमारी, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने किया. इस दौरान खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र को प्रदीप रंजन झा, कन्हैया कुमार ने फिटनेस टेस्ट की. बीईओ बिमला कुमारी ने कहा कि इसके तहत 8 स्पर्धाएं किए जाएंगे. इसमें बच्चों की शारीरिक क्षमता का परीक्षण किया जा रहा है. परीक्षण के आधार पर छात्र-छात्राओं की इच्छा के अनुसार खेल प्रतियोगिता के लिए उनका निबंध किया जाएगा. अनफिट बच्चों को खेल प्रतियोगिता में नहीं शामिल किए जाएंगे. फिटनेस टेस्ट पांच जनवरी तक आयोजित होगी. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का निबंधन, निबंधन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है. इसमें बच्चों के फिटनेस टेस्ट के प्रदर्शन को भी दर्ज किया जाएगा. यह कार्य प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षक की मदद ली जा रही है. विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा ने कहा कि टेस्ट के माध्यम से खिलाड़ी की शारीरिक क्षमता का आकलन किया जा रहा है. इसमें कद, वजन नापने के अलावा, विभिन्न तरीकों से एकाग्रता, ताकत, शरीर की लचक, सांस रोकने की क्षमता फुर्ति आदि की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button