अररिया जिले को मिला 4 नए एंबुलेंस की सौगात मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवाएं
अररिया जिले को मिला 4 नए एंबुलेंस की सौगात मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सेवाएं

जे टी न्यूज, अररिया :
अररिया जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जब स्वास्थ्य विभाग को 04 नये एंबुलेंस उपलब्ध कराए गए। इस पहल से जहां जिले में एंबुलेंस की कमी की समस्या का समाधान होगा, वहीं मरीजों को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सेवाएं भी प्राप्त होंगी।
अब तक जिले में कुल 16 एंबुलेंस क्रियाशील थीं, जो विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात थीं। राज्य सरकार द्वारा 04 नए एंबुलेंस देने के बाद, जिले में एंबुलेंस की संख्या अब 20 हो गई है। इससे मरीजों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सकेगी, खासकर आपातकालीन स्थितियों में यह एंबुलेंस अहम साबित होंगे।
सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इन 04 नए एंबुलेंस से जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी और मरीजों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सकेगी। उन्होंने इसे स्वास्थ्य सेवाओं में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और कहा कि इन एंबुलेंस के जरिए आपातकालीन स्थिति में मरीजों को त्वरित सहायता मिल सकेगी, जो उनके जीवन को बचाने में सहायक होगा।
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम संतोष कुमार ने बताया कि इन नए एंबुलेंस को जिले के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थानों जैसे सदर अस्पताल, भरगामा सीएचसी, रानीगंज सीएचसी और जोकीहाट रेफरल अस्पताल में तैनात किया गया है। इसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, दुर्घटनाओं के शिकार मरीजों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला मूल्यांकन व अनुश्रवण पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि जिले में एंबुलेंस के संचालन की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। अब तक जिले में 16 एंबुलेंस काम कर रही थीं, और नए एंबुलेंस के जुड़ने से यह संख्या बढ़कर 20 हो गई है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस की तैनाती विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में इस तरह की गई है कि जरूरतमंदों को ससमय सेवा उपलब्ध हो सके।
सदर अस्पताल: 05 एंबुलेंस
सीएचसी रानीगंज: 02 एंबुलेंस
सीएचसी भरगामा: 02 एंबुलेंस
रेफरल अस्पताल जोकीहाट: 03 एंबुलेंस
अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में 01-01 एंबुलेंस
इस प्रकार, स्वास्थ्य विभाग की यह पहल अररिया जिले में मरीजो को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिहाज से एक मील का पत्थर साबित होगी।




