पूर्व प्रभारी प्राचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करते एबीआर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह

पूर्व प्रभारी प्राचार्य को श्रद्धा सुमन अर्पित करते एबीआर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह

जे टी न्यूज सासाराम (रोहतास) अवधूत भगवान राम महाविद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य गरुणा निवासी 70 वर्षीय रामजी सिंह के निधन पर महाविद्यालय में दोपहर 1 बजे महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मृत आत्मा के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रधानाचार्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामजी सिंह अगस्त 1982 में हिंदी विभाग में प्रवक्ता के पद पर योगदान किये थे तथा जनवरी 2023 में सेवानिवृत हुये। वे प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में सन 1985 से 2017 तक 32 वर्ष तक प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्य किया। शोकसभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले में महाविद्यालय के सचिव डॉ सुरेंद्र सिंह, भरत सिंह, अजय भगवान, अनिल कुमार सिंह, देवमुनी कुमारी, बबन सिंह, डॉ सुनील कुमार, डॉ मधु ज्योति, शंकर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राजीव, ब्रजराज पासवान, शशि भूषण सिंह, धनंजय सिंह, ज्योति सिंह एवं शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button