नौ दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न
नौ दिवसीय सौर ऊर्जा प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वावधान में राज उत्सव पैलेस पांचोपुर चौक रोसड़ा समस्तीपुर के सभागार में नए उद्यमियों और विक्रेताओं के लिए 9 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। निसबड के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यशाला का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए सृष्टि संगम के सचिव नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के बाद, बिजली बिल पर काफ़ी बचत होती है. आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि परिवहन, बैटरी चार्जिंग, हीटिंग, प्रकाश व्यवस्था या यहाँ तक कि बिजली के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने से मासिक बिल कम हो सकते हैं, पर्यावरण को बचाने में मदद मिल सकती है और आने वाले वर्षों में आप अपने ऊर्जा व्यय पर नियंत्रण रख सकते हैं।सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए शुरुआती निवेश के बाद, कम खर्च होता है।हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए।मौके पर सेल्को सोलर लिमिटेड कंपनी के प्रशिक्षक यशवंत कुमार राय ,अभिषेक आनंद,मुकेश कुमार,गजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।


