*राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर का दुर्दिन। राजकुमार राय/ रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर, सबकी खबर।*

🔊 Listen This News   रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- जिले के राष्ट्रीय जनता दल का निजी विवाह भवन में आयोजित बैठक से स्पष्ट हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी अपना सीट भी नहीं बचा पाएगी क्योंकि पार्टी के अंदर आपस में भयंकर मनमटाव व विवाद को लेकर गदर। वहीँ पार्टी के […]

Loading

 

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के राष्ट्रीय जनता दल का निजी विवाह भवन में आयोजित बैठक से स्पष्ट हो गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी अपना सीट भी नहीं बचा पाएगी क्योंकि पार्टी के अंदर आपस में भयंकर मनमटाव व विवाद को लेकर गदर। वहीँ पार्टी के नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में रहने के कारण लोकसभा चुनाव का परिणाम देखने को मिल गया है।

लोकसभा चुनाव में पार्टी के कई नेताओं ने अपने साथी के साथ भितरघात और उम्मीदवारों से लाखों रुपए लेकर भी सही ढंग से अपने कार्यकर्ताओं के बीच नहीं जाने का परिणाम हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक दोपहर 2:30 से पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री अर्जुन राय के प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। वहीँ कॉन्फ्रेंस के अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को निराश होकर लौटना पड़ा क्योंकि आयोजक द्वारा गलत सूचना दिए जाने से पत्रकारों में काफी आक्रोश व्याप्त रहा। मंच पर बैठे 12 नेताओं के छोड़कर अधिकांश नेता विवाद के घेरे में रहे हैं या दूसरे दल के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं जिस कारण राष्ट्रीय जनता दल समस्तीपुर कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। वर्तमान स्थिति बचाना मुश्किल से आता है राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच आपसी तालमेल नहीं रहने के कारण या देखने को आज की बैठक में मिला।

Loading